शेयर मार्केट में बुल कॉल स्प्रेड क्या होता है और आप इस से कैसे पैसे कमा सकते हैं
नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं कि बुल कॉल स्प्रेड क्या होता है और आप किससे शेयर मार्केट के अंदर कैसे अधिकतर पैसा कमा सकते हैं
जैसा कि नाम से ही पता लग रहा है कॉल मतलब आप मार्केट के बढ़ने पर पैसा कमाएंगे जैसे-जैसे मार्केट ऊपर जाती रहेगी आप इस से अधिकतर पैसा कमाते रहेंगे इस स्ट्रेटजी के अंदर आपको बहुत ज्यादा पैसे की भी रिक्वायरमेंट नहीं होती है लगभग 25 से ₹30000 के अंदर आपका एक लौट के अंदर ऐड हो जाएगा।
अगर आप ऑप्शंस में काम करते हैं तो आपको पता होगा कि नेकेड ऑप्शन को सेल करने के लिए एक से डेढ़ लाख रुपए का फंड चाहिए होता है तब जाकर कहीं एक ऑप्शन को सेल किया जा सकता है लेकिन हम जो इस स्ट्रेटजी के अंदर बात करने वाले हैं इसके अंदर आपको एक ऑप्शन को बाय करना होता है और एक ऑप्शन को सेंड करना होता है जिससे कि आप एक पोजीशन को हज कर लेते हैं तो आपको टोटल अमाउंट जो चाहिए होता है इस ट्रेड और स्ट्रेटजी को एक्सिक्यूट करने के लिए वह लगभग 25 से₹30000 चाहिए होता है।

बुल कॉल स्प्रेड कैसे बना सकते हैं?
बुल कॉल स्प्रेड को बनाने के लिए आपको सेम एक्सपायरी के दो स्ट्राइक प्राइस चुने हुए हैं जिसके अंदर आप एक आउट ऑफ द मनी और एक इंद्रमणि का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं आउट ऑफ द मनी के ऑप्शन को सेल करना होता है वही इन द मनी या एट द मिनी के कॉलम को बाय करना होता है यदि आप पहले कॉल ऑप्शन को सेंड करने जाएंगे तो आपको लगभग 1 से सवा लाख रुपए का प्रीमियम देना पड़ेगा अगर आप पहले ऐड के ऑप्शन को पार कर लेते हैं तो आप कुछ प्रीमियम दे रहे होते हैं और उसके बाद जब आप कॉल ऑप्शन को सेल करते हैं तो आप वह प्रीमियम रिसीव कर रहे हैं जिसके कारण आपका जो मार्जिन यूज होता है वह बहुत ही कम 25 से ₹30000 हो जाता है जिससे आप आसानी से कॉल ऑप्शन को सेंड कर पाते
क्या बुल कॉल स्प्रेड Strategy से 100% तक फायदा होता है?
वैसे अगर बात करेंगे स्ट्रेटजी की तो आप इसे स्ट्रेटजी के अंदर आपका कम से कम नुकसान कर सकते हैं और अपना लोग जो है लिमिट कर सकते हैं क्योंकि इस स्ट्रेटजी के अंदर आप जो कॉल कर रहे हैं वह आपके काम करता है यदि मार्केट ऊपर ना जाकर नीचे चलने लगी है तो आप अपने खरीदे हुए कॉल कर सकते हैं और जो बचा हुआ कॉल ऑप्शन है उसको रख सकते हैं आपके फेवर में काम करेगा
क्या अलग-अलग एक्सपायरी के कॉल ऑप्शंस का यूज किया जा सकता है?
यदि आप इस स्ट्रेटजी के अंदर रख अधिकतर अपना पैसा कमाना चाहते हैं तो आप हमारी सलाह यही रहेगी कि आप इस सेम एक्सपायरी काही कॉल ऑप्शन बाय ओर सेल करे यदि आप अलग-अलग एक्सपायरी का कॉल एयरपोर्ट ऑप्शन को बाई असल करने की कोशिश करते हैं तो आपको इसके अंदर ज्यादा से ज्यादा premium देना पड़ता इसे आपको नुकसान हो सकता है
क्या बुल कॉल स्प्रेड से रेगुलर इनकम किया जा सकता है ?
वैसे तो देखा जाये आप डेली रेगुलर इनकम कर सकते है क्योंकि बुल कॉल स्प्रेड में आप ऑप्शन को बाय भी करते है। जिस दिन मार्किट बहुत ज्यादा ट्रेंडी होता है तब आप इस स्ट्रेटेजी से बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है क्योंकि इस स्ट्रेटेजी के अंदर आप कॉल बाय करते है अगर मार्किट २०० से 300 पॉइंट मूव करता है तब इस स्ट्रेटेजी से बहुत अच्छा ROI जेनेरेट कर सकते है।